सोमवार, 15 जून 2020

हिमाचली रक्तवीर के नाम से विख्यात ठियोग के नरेश शर्मा ने 100वीं बार किया रक्तदान



शिमला की ठियोग तहसील के ग्राम पंचायत सरिउन के मझोली गांव के निवासी नरेश शर्मा 100वीं बार रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। नरेश शर्मा ने 100वीं बार रक्तदान के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल को ही चुना। उनके रक्त की एक-एक बूंद दूसरों की जिदगी के प्रति समर्पित है। मगर उनका खून न जाने कितने असह्य लोगो का जीवन बचा चुका है!रक्तदान करने से कोई पुण्य मिलता है या नहीं पर मुझे इतना मालूम है रक्तदान करने से रक्तदाता अपना स्वास्थ्य बेहतर रख सकता है। यह विज्ञान पर आधारित एक सुरक्षित प्रक्रिया है।  इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। नरेश परवाणू में निजी व्यवसाय करते हैं। उन्हें भारत के कई राज्य की सरकारी संस्थाए व् समाजसेवी संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। जिसमे स्टार ब्लड डोनर, शतकवीर,राष्ट्र सेवक,शान ए शिमला आदि सम्मान मिल चुका है! 


आज बेशक उनके रक्तदान का आंकड़ा 100 पार हो गया हो, मगर उनका मकसद आंकड़े की वृद्धि करना नहीं, बल्कि अपने राष्ट्र,प्रदेश और समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा करना है। नरेश ने कहा कि आत्मा अजर-अमर है और शरीर नश्वर। अंगदान और रक्तदान से मृत्यु के बाद भी शरीर को मानवता की भलाई के लिए जीवन्त रखा जा सकता है !!   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें